फतहनगर। मेवाड़ के कद्दावर नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे सिंधिया,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया,ओम माथुर समेत कई प्रमुख राजनैतिक हस्तियों ने कटारिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कटारिया के धुर विरोधी माने जाने वाले वल्लभनगर के पूर्व विधायक एवं जनता सेना के प्रमुख रणधीरसिंह भींडर ने भी कटारिया को बधाई दी है। भींडर ने ट्विट करते हुए कहा कि-कटारिया जी, मेवाड़ के कद्दावर नेता हैं। उनकी राजनीतिक सुझबुझ से मेवाड़ काफी वर्षों तक लाभान्वित होता रहा है। उनकी प्रतिभा को देखकर उन्हें ये पद दिया गया है जिसको वें अपने अनुभव से सुशोभित करेंगे। मेरी और मेरे परिवार की तरफ से गुलाब चंद जी कटारिया को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।