उदयपुर, 13 जुलाई। उदयपुर में 28 जून को तालिबानी तरीके से हुए कन्हैयालाल हत्याकाण्ड के विरोध में उदयपुर में विभिन्न समाजों की ओर से रोष प्रदर्शन व ज्ञापन देने का क्रम जारी है। बुधवार को माहेश्वरी समाज की ओर से जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर ऐसे राष्ट्रविरोध कृत्य में लिप्त हर दोषी को सख्त से सख्त सजा की मांग की गई तथा मृतक व इस षड्यंत्र से जुड़े हर पीड़ित परिवार को हर तरह की सुरक्षा व सहायता की मांग की गई।
इससे पहले, माहेश्वरी समाज के प्रबुद्धजन तीज का चैक स्थित श्री माहेश्वरी सेवा सदन में एकत्र हुए और वहां से मौन रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम को ज्ञापन दिया गया। रैली में जानकीलाल मूंदड़ा, राधेश्याम तोषनीवाल, गोपाल गदिया, श्यामसुंदर सोमानी, मुरलीधर गट्टानी, गोपाल काबरा, चतरलाल सोमानी, विनोद मूंदड़ा, दिनेश भदादा, राजेश राठी, आशीष कोठारी, कमलेश धुप्पड़ा, डाॅ. बीएल असावा, दामोदर खटोड़, गजेन्द्र ईनाणी, शंकरलाल भदादा, राकेश गदिया, राकेश तोषनीवाल, भूपेन्द्र कचोरिया, श्रीमती कौशल्या जागेटिया, श्रीमती सुमन सोनी, श्रीमती मधु मूंदड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।