कपासन(लालचंद सोनी)। विप्र फाउंडेशन तथा विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज कपासन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपासन पर मंगलवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. धीरज कुमावत नर्सिंग ऑफिसर नारायणलाल मोर्य, भूरालाल कुमावत, मुरली मनोहर सेन, अशोक त्रिपाठी, शारदा स्वर्णकार,मंजू सांखला, मीना कुमारी, लैब टेक्नीशियन जगदीश चाष्टा, राधेश्याम मेघवाल, गायत्री गर्ग, सोनिया आंचलिया का उपरना पहनाकर सम्मान किया गया। विप्र फाउण्डेशन के नगर अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा ने वेक्सीनेशन कार्यक्रम में गति लाने के लिए विप्र फाउण्डेशन द्वारा यथोचित सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया। विप्र फाउण्डेशन के जिला उपाध्यक्ष अनिल चास्टा ने स्वास्थ्यकर्मियों के निरन्तर नगर को सेवाए प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया। विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जयन्त जोशी ने रोगियों के लिए सुविधाएं बढाने की योजना बनाकर काम करने पर बल दिया। आगामी दिनों में चिकित्सालय में विप्र फाउण्डेशन की ओर से पौधारोपण करने एवं बगीचा निर्माण की प्राथमिकता देने की बात कही। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन के जिला महामंत्री दिलीप बारेगामा, नरेन्द्र गौड़, राजेन्द्र चास्टा, पवन बारेगामा, अभिषेक व्यास उपस्थित रहे।