फतहनगर। कपासन में उदयपुर रोड निजी हॉस्पिटल के पास एक पुराने कुएं में गिरा व्यक्ति देर रात तक भी नहीं मिला। उदयपुर एवं चित्तौड़ के गोताखोरों ने काफी प्रयास भी किए। मिली जानकारी के अनुसार एक पुराने कुए पर पटिटयां पड़ी थी जहां दो जने खड़े होकर बात कर रहे थे कि अचानक एक पट्टी टूटी तथा दोनों जने अंदर गिरे। एक व्यक्ति तो जैसे तैसे बच गया लेकिन एक व्यक्ति इस पुराने कुएं के दलदल में जा फंसा । कुआं पुराना होने से तथा अंदर काफी कीचड़ होने से व्यक्ति भीतर फस गया। कई घंटों के प्रयास के बाद भी शनिवार को व्यक्ति का शव बाहर नहीं निकाला जा सका। जो व्यक्ति इस हादसे में बच गया वह भी घायल हो गया था जिसे उदयपुर रेफर किया गया। मौके पर देर रात तक लोगों की भीड़ एवं बचाव कार्य में लगे लोग जमा थे।