फतहनगर। शनिवार को गौ शाला के समीप एक खेत पर खड़े खंभे के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ जाने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 15 निवासी सोहनलाल चावड़ा पिता लोभचंद की भैंस सुरेशचन्द्र कुमावत के कुए पर लगे एक खंभे के पास विचरण कर रही थी कि पास ही स्थित बिजली के पोल के सपोर्ट तार में प्रवाहित करंट से झटका लगा तथा भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी थाने में भी प्राथमिकी दी गई है। सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा खंभे के तार में प्रवाहित हो रहे करंट को बंद किया।
बताया गया कि उक्त कुआ इन दिनों विरान पड़ा है जिससे खेत मालिक समेत अन्य लोगों का वहां आना-जाना बहुत कम रहता है। गनीमत रही कि कोई इस कुए के पास से नहीं गुजरा। भैंस भी कभी इस ओर नहीं जाती लेकिन आज विचरण करते हुए इस कुए पर पहुंच गयी तथा करंट की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठी।
फतहनगर - सनवाड