फतहनगर। थाना क्षेत्र के जेवाणा गांव में आज सुबह करंट की चपेट में आने से राह जाती एक भैंस ने दम तोड़ दिया। इस सम्बन्ध में जेवाणा के सवाईराम जाट ने थाने में सूचना पत्र देते हुए बताया कि सुबह 7.00 बजे वह अपनी भैंसे लेकर कुए पर जा रहा था कि रास्ते में शंकरलाल जाट के घर के समीप लगे सिंगल फेज ट्रांसफार्मर से खंभे में प्रवाहित हो रहे करंट ने भैंस को चपेट में ले लिया। भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना देकर लाइन को बंद करवाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में बिजली विभाग को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं करने से आज हादसा हो गया।