उदयपुर, 28 फरवरी। आयकर विभाग उदयपुर द्वारा कर देने वाले जिले के समस्त सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए शुक्रवार 11 मार्च को अपराह्न 3 बजे एक सेमीनार का आयोजन आरसीए सभागार में किया जाएगा।
उप आयकर आयुक्त गिरीश परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आयकर आयुक्त इरिना गर्ग स्वयं मौजूद रहेंगी व विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा वेतन भोगी करदाताओं को ऑनलाइन आयकर विवरणिका भरने की सुविधा एवं इसमें आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न स्रोतों से अर्जित की जाने वाली आय जैसे वेतन, ब्याज, मकान किराया, लाभांश, शेयर्स की खरीद-बिक्री से होने वाली आय, आय के किसी मद में होने वाली हानि को अन्य बजट में होने वाली आय में समायोजित करने व हानि को अगले वर्षों में अग्रेषित करने आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
परिहार ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले इच्छुक करदाताओं से आह्वान किया है कि वे आयकर विवरणी दाखिल करने और आयकर से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को विभाग के इमेल आईडी ‘इंकमटेक्सउदयपुर2 एट जीमेल डॉट कॉम पर भेज सकते हैं।
Home>>उदयपुर>>करदाताओं की सुविधा के लिए आयकर विभाग की पहल, सरकारी कर्मचारियों के लिए आयकर विषयक निःशुल्क सेमीनार 11 को
उदयपुर