https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई स्थिति पर प्रशासन पूरी तरह से निगरानी कर रहा है तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रशासन की ओर से कुछ कर्मचारियों को विभिन्न चैक पोस्टों पर भी नियुक्त किया गया है। इस मामले में सेवाएं अधिग्रहित करते हुए प्रशासन की ओर से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जावे। चैक पोस्टों पर लगाए गए कर्मचारी बाहर से आने वाले वाहनों में सवार लोगों की जानकारी का रजिस्टर संधारित करेंगे तथा स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करेंगे। सनवाड़ चैराहा,बडियार गांव,गुड़ली के पास एवं डबोक गोपाल ढाबे के पास चैक पोस्ट स्थापित की गई है।