Home>>उदयपुर>>कलक्टर के प्रयासों से उदयपुर को मिली 491 अत्याधुनिक 4 जी पोस मशीनें, खाद्यान्न वितरण में सुलभता के साथ उपभोक्ताओं को मिलेगी त्वरित सुविधा
उदयपुर

कलक्टर के प्रयासों से उदयपुर को मिली 491 अत्याधुनिक 4 जी पोस मशीनें, खाद्यान्न वितरण में सुलभता के साथ उपभोक्ताओं को मिलेगी त्वरित सुविधा

उदयपुर, 6 फरवरी। जिले में नेटवर्क संबंधित समस्याओं से खाद्यान्न वितरण में होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा द्वारा गत दिनों किए गए प्रयासों के बाद जिले में उचित मूल्य दुकानों के लिए 491 अत्याधुनिक 4जी मशीनें प्राप्त हुई है। इन मशीनों की उपलब्धता से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को खा़द्यान्न वितरण में आसानी हो सकेगी और पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण भी हो सकेगा।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) बीजल सुराणा ने बताया कि उदयपुर जिले में लम्बे समय से रसद विभाग में उचित मूल्य दुकानों पर 2 जी पोस मशीने उपलब्ध होने से पात्र उपभोक्ताओं को नेटवर्क संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके समाधान के लिए जिला कलक्टर ने राज्य स्तर से अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए थे। कलक्टर के प्रयासों के बाद सोमवार को राज्य सरकार द्वारा उदयपुर जिले को जिला रसद कार्यालय में वर्तमान में स्थापित 2 जी पोस मशीन के स्थान पर 491 अत्याधुनिक 4जी पोस मशीनंे भिजवाई गई है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने इन मशीनों को संबंधित राशन डिलर्स को भिजवाने के लिए सोमवार को ही मशीनें रसद विभाग को निर्देशित किया है।
यह सुविधा मिलेगी:
कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी (प्रथम) मनीष भटनागर ने बताया कि 4जी मशीनें प्राप्त होने से उचित मूल्य दुकानों पर वर्तमान में आ रही नेटवर्क की असुविधा नहीं होगी एवं उपभोक्ताओं को बिना किसी परेशानी के आसानी खाद्यान्न उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण के दौरान उचित मूल्य दुकानों पर एक से अधिक बार जाना पड़ता था और नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता था। ये पोस मशीने उचित मूल्य दुकानदारों को आगामी कार्यदिवसों में वितरित कर दी जाएगी जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
–000–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!