Home>>उदयपुर>>कलक्टर ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा,खेतों में देखी फसलों की हालत, कृषकों से किया संवाद,प्रभावित कृषकों को मिले त्वरित सहायताःकलक्टर
उदयपुर

कलक्टर ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा,खेतों में देखी फसलों की हालत, कृषकों से किया संवाद,प्रभावित कृषकों को मिले त्वरित सहायताःकलक्टर

उदयपुर। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जिले में गत दिनों हुई ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए जिले के कई क्षेत्रों का सघन दौरा किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने वर्षा प्रभावित क्षेत्र वल्लभनगर के कीकावास, खोखरवास, मावली के ईंटाली, ढूढिया, भटेवर, कुराबड़ के भल्लों का गुड़ा व साकरोदा और गिर्वा के लकडवास कानपुर सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों के साथ फसल खराबा का जायजा लेते हुए कृषकों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिए।
कलक्टर काश्तकारों के खेतों में भी पहुंचे और उन्होंने प्रभावित फसलों की हालत देखकर चिंता जताई। उन्होंने पीड़ित काश्तकारों के साथ संवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा से जो क्षति हुई है उसके लिए सरकार और प्रशासन के स्तर पर आप लोगों को हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने कृषकों को जागरूक होकर समय पर सूचना स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही। काश्तकारों ने भी कलक्टर को अपने बीच आया देख कर ओलावृष्टि से चैपट हुई फसलों को दिखाया और इससे उन्हें हुए नुकसान की जानकारी दी।
इस अवसर पर संबंधित उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक भूरालाल पाटीदार, संयुक्त निदेशक माधोसिंह सिंह चम्पावन, उद्यान विभाग की उपनिदेशक डॉ लक्ष्मी राठौड, कृषि अधिकारी पर्वतदान सिंह चारण आदि मौजूद रहे।
अधिकारियों को मॉनिटरिंग के निर्देशः
इधर, कलक्टर मीणा ने जिले में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित काश्तकारों को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए समस्त संबंधित अधिकारियों को क्षेत्रीय भ्रमण करने और फसल खराबे व नुकसान की सूचना संबंधित काश्तकारों के माध्यम से बीमा कंपनियों को भिजवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हालातों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
सूचना से मिलेगी राहतः कलक्टर
कलक्टर ने कहा कि किसान अतिवृष्टि या ओलावृष्टि से फसल खराबे की सूचना तत्काल उपलब्ध कराए ताकि उन्हें जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सकें। उन्होंने गेंहू, जौ, चना, सरसो, ईसबगोल, सब्जियां व उद्यानिकी फसलों में हुए नुकसान के लिए बीमित किसानों को व्यक्तिगत रूप से सूचना देने के निर्देश दिए और कहा कि किसान 72 घंटे में बीमित कंपनी के टोल फ्री नंबर 18004196116 तथा 1800116515 पर सूचना दे सकते है। उन्होंने लिखित में सूचना बीमित कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को या मेल आईडी आरओ-जयपुर एटदीरेट एआईसी डॉट इंडिया डॉट कॉम पर भी देने के निर्देश दिए और कहा कि क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल एप पर सूचित करके भी क्लेम किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!