https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रंगारंग कार्यक्रम ‘कलश-2019’ के तहत गुरूवार को एकल गान, एकल नृत्य, युगल नृत्य व समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय सचिव मनोहरलाल कावड़िया ने की। प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया और सांस्कृतिक गतिविधियों का विद्यार्थी जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल प्रजापत, द्वितीय स्थान विष्णु तेली एवं तृतीय स्थान सीमा आचार्य ने प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति जीनगर, द्वितीय वर्षा वैष्णव तथा तृतीय राजेश्वरी प्रजापत रहे। युगल नृत्य में प्रथम स्थान चेतन एवं महेन्द्र, द्वितीय रहे सुश्री कृष्णा एवं किस्मत, तृतीय स्थान प्रांजल माली एवं रेखा रही। समूह नृत्य में प्रथम आर्मी ग्रुप, द्वितीय झांसी गु्रप और तृतीय अंजु एण्ड ग्रुप रहे। आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम रोहिताश सिंह चैहान रहे। महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर उसे सफल बनाया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. टीना सिंयाॅल ने किया। संचालन डाॅ. सुरभि नन्दवाना ने किया।