Home>>फतहनगर - सनवाड>>कलश 2022ः खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
फतहनगर - सनवाड

कलश 2022ः खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ ललित कुमावत ने 100 मीटर दौड़ को हरी झण्डी दिखा कर किया।

खेल प्रभारी श्री देवेन्द्र सिंह राठौड़  एवं शारीरिक शिक्षक श्री रामलाल गाडरी के अनुसार खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके अन्तर्गत छात्र वर्ग मे दौड़ 100 मीटर मे प्रथम कृष्णवर्धन,लादूलाल,द्वितीय कमलेश गाडरी तृतीय जगदीश जाट रहे।  200 मीटर मे प्रथम कमलेश गाडरी, द्वितीय लादूलाल जाट तृतीय अजय जाट तस्तरी फेंक में प्रथम गगन जाट, द्वितीय राहुल जाट, तृतीय भगवती लाल जाट, भाला फेंक मे प्रथम जगदीश जाट, द्वितीय राहुल जाट, तृतीय अभिषेक सिंह राठौड़ गोला फेंक मे प्रथम राहुल जाट,  द्वितीय जगदीश जाट, तृतीय शुभम छीपा रहे। 
 इसी के साथ छात्रा वर्ग मे दौड़ 100 मीटर मे प्रथम सीता जाट,  द्वितीय आशा जाट, तृतीय मुस्कान बानु मंसूरी रही। 200 मीटर मे प्रथम सीता जाट,  द्वितीय आशा जाट, तृतीय मुस्कान बानु मंसूरी रहे। तस्तरी फेंक मे प्रथम सीता जाट, द्वितीय संस्कृति पालीवाल, तृतीय माया जाट रहे। गोला फेंक मे प्रथम अंजली पुरोहित, द्वितीय संस्कृति पालीवाल, तृतीय रविना जाट रहे।  भाला फेंक मे प्रथम सुमन चारण, द्वितीय गुलशन बानु, तृतीय पुष्पांजली तेली रही।
 इस प्रतियोगिता के निर्णायककर्ता डॉ. शारदा जोशी, श्री रामलाल गाडरी, श्री राकेश छीपा, केलाश चन्द्र सेन, श्री लवेश श्रीमाली़, बद्रीलाल जाट, ललित सिंह राव, रेखा मेहता, डॉ. मोनिका जैन, ऋतु राणावत, आयुषी बागरेचा, मानसी मण्डोवरा रहे एवं समस्त महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने सहयोग किया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!