फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में चल रहे रंगारंग सप्ताह ‘कलष 2023’ के तहत सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने किया।
प्रतियोगिता प्रभारी राकेश छीपा एवं खेल प्रभारी राम लाल गाडरी (शा.शि.) के अनुसार अन्र्तकक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत विज्ञान संकाय एवं कला संकाय संयुक्त बनाम वाणिज्य संकाय के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें वाणिज्य संकाय विजेता रहा। मेन आॅफ द मैच कुलदीप शर्मा द्वितीय वर्ष कला व श्रेष्ठ बल्लेबाज हरिश भाण्ड प्रथम वर्ष विज्ञान, श्रेष्ठ गेंदबाज अंकित खटीक तृतीय वर्ष विज्ञान, गेम चंेजर शूरवीर सिंह द्वितीय वर्ष कला रहे। इस प्रतियोगिता में अशोक कुमार, डाॅ. मोनिका जैन,तरूणा कुमावत, कैलाश चन्द्र सेन,लवेश श्रीमाली,ललित सिंह, रेखा मेहता, ऋतु कंवर राणावत, अमन सुथार, योगिता जीनगर उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड