उदयपुर, 16 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा बुधवार को जिले के लसाडि़या दौरे पर रहे। उन्होंने तहसील व उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां के अधिकारियों से चर्चा करते हुए उपखण्ड क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की प्रगति जानी। कलक्टर ने वहां संचालित विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण किया और जनहित के कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलक्टर ने वहां संधारित रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी ली और अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलक्टर ने वहां उपकोष कार्यालय को भी देखा।
सीएचसी का किया औचक निरीक्षण :
लसाडिया दौरे पर पहुंचे कलक्टर अचानक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी पहुंचे और यहां दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वहा एक स्थानीय एनजीओं के माध्यम से जारी सिविल कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की और जारी कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां मरीजों से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया और राज्य सरकार की निःशुल्क दवा और जांच योजना के तहत दी जा रही राहत की प्रगति जानी।
कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मनीष सिंह चौधरी ने दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाएं, दवाइयां एवं जांचे, स्टाफ आदि की जानकारी दी। उन्होंने उपखण्ड क्षेत्र में कोविड से बचाव व सुरक्षा के लिए किये गये प्रयासों व टीकाकरण की प्रगति के बारे में भी कलक्टर को अवगत कराया। साथ ही डॉ. चौधरी ने एनजीओ द्वारा चिकित्सालय में दिए गये बेड व विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणों के बारे में भी बताया। कलक्टर ने चिकित्सालय की व्यवस्थाएं एवं साफ-सफाई पर संतोष जताया और सभी चिकित्सकों को पूर्ण निष्ठा के साथ लोगों की सेवा करने के निर्देश दिए।
मरीजों से ली वैक्सीनेशन की जानकारी :
कलक्टर मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचारत प्रत्येक मरीज से चर्चा कर कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों से वहां दिये जा रहे उपचार के साथ अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलक्टर ने मरीजों से कोरोना के दोनो टीकों के बारे में पूछा तो सभी मरीजों ने कोरोना के दोनो टीके लगने की जानकारी कलक्टर को दी। इस पर कलक्टर ने चिकित्सकीय टीम की सराहना करते हुए शीघ्र शत-प्रतिशम टीकाकरण का लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
उपखण्ड स्तर पर जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी.पाटीदार, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल व तहसीलदार डॉ. रमेश वडेरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।
ब्लॉक अधिकारियों की बैठक लेकर जानी प्रगति:
विभिन्न कार्यालयों के औचक निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और विभागवार अधिकारियों से चर्चा करते हुए जारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति जानी। कलक्टर ने पालनहार, पेंशन, सिलिकोसिस, आवास, जनजाति विकास, वन, शिक्षा आदि विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के बारे में चर्चा की और कहा कि जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता दें। सरकार की ओर से जो सुविधाएं दी जा रही है उसका पूरा पूरा लाभ लोगों तक पहुंचें इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी. पाटीदार ने उपखण्ड क्षेत्र की प्रगति के बारे में सदन को अवगत कराया। विकास अधिकारी ने ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने अपनी विभागीय प्रगति के बारे में अवगत कराया गया ।