उदयपुर, 28 जून। राज्य सरकार के शासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत उदयपुर जिले की तहसील ऋषभदेव का पुनर्गठन करते हुए नवीन उप तहसील कल्याणपुर का सृजन किया गया है। जिला कलेक्टर (भू-अभिलेख) ताराचंद मीणा ने बताया कि इस अधिसूचना के तहत नवसृजित उप तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में भूअभिलेख निरीक्षक वृत कल्याणपुर और कागदर (आंशिक) रहेंगे तथा 7 पटवार मंडल कल्याणपुर, कटेव, पंड्यावाड़ा, ढेलाणा, बिछीवाड़ा, घोड़ी, नीचला मांडवा शामिल किए गए हैं।