फतहनगर। श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला के सामने जनता कॉलोनी से उदासी आश्रम तक खस्ताहाल सड़क का काम सोमवार सुबह 8बजे प्रारंभ होगा।
क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती दीपमाला चावड़ा ने बताया कि सड़क का काम शुरू होने से चंगेड़ी की ओर जाने वाला मार्ग डायवर्ड किया गया है। गौ शाला के पीछे वाले रास्ते का लोग आवागमन के लिए उपयोग कर सकेंगे। कार्य के दौरान चतुर बाग की ओर से आने वाला रास्ता भी बंद रहेगा। ऐसे में हिमाड़िया बावजी वाले रास्ते से ही जनता कॉलोनी तक आया जा सकेगा।