फतहनगर। कोरोना के चलते यहां के खाद्य व्यापारियों ने एक दिन के अंतराल में दुकाने खोले जाने का निर्णय लिया है। प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा के बाद मंगलवार से ही उक्त व्यवस्था लागू हो रही है। प्रतिष्ठान एक दिन के अंतराल में भी सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान लोक डाउन के नियमों का पालन करते हुए व्यापार किया जा सकेगा। व्यापारी ग्राहकों से एवं एक दूसरे ग्राहक से दूरी बनाते हुए व्यापार करेंगे। ग्राहक एवं दुकानदार का मास्क लगाना अति आवश्यक है। बिना मास्क ग्राहक से व्यापार नहीं करें एवं लोक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सरकारी आदेशों का पालन करेंगें। यह व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक चलती रहेगी।