फतहनगर। कल से ही यहां की कृषि मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्सों का क्रय विक्रय प्रारम्भ होगा। मण्डी सचिव के अनुसार जो किसान भाई मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्सं विक्रय हेतु लाना चाहता है, वह किसान भाई मण्डी समिति द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रुम 02955-220052, 9460507048, 8003575386 पर रजिस्ट्रेषन प्रातः 09ः00 ए0 एम0 से 06ः00 पी0 एम0 तक करवा दें। रजिस्टेªषन के बाद आपको कन्ट्रोल रुम से कृषि जिन्सं मण्डी लाने की नियत तिथी ंआवंटित की जायेगी। उस आवंटित तिथी को ही किसान भाई को कृषि जिन्सं मण्डी में विक्रय हेतु लाना होगा। बिना रजिस्टेªषन कराये मण्डी में आने वाले को प्रवेष नही दिया जावेगा। मण्डी प्रांगण में जिन्सं लाने वाले किसान के साथ अधिकतम 02 व्यक्ति से अधिक का प्रवेष मण्डी प्रांगण में वर्जित होगा। मण्डी में जिन्स प्रातः 06ः00 से 10ः00 तक ही प्रवेष दिया जावेगा। मण्डी में आने वाले किसान मास्क अनिवार्य रुप से पहन के आवें ।