फतहनगर। मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर विनायक प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। विसर्जन की पूर्व संध्या पर सोमवार को यहां के गणपति चैक पर विनायक को विशिष्ट श्रृंगार धराया गया एवं 108 दीपक से महा आरती की गई। इस अवसर पर गणपति महोत्सव सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। इसी तरह से स्टेडियम के समीप विजय हाइट्स द्वारा भी आज मनोहारी झांकी का अंतिम आयोजन किया गया। विनायक नगर स्थित गणेश मंदिर पर गणेश सेना के तत्वावधान में चल रहे आयोजन के तहत आज विनायक की विशाल प्रतिमा को पुजारी नंदलाल शर्मा द्वारा सज्ज्ति किया गया। इसके अलावा भक्तों ने आज अपने घरों में अंतिम रूप से आरती एवं धार्मिक आयोजन को अंजाम दिया। मंगलवार को सभी आयोजन अपने-अपने स्तर पर विनायक प्रतिमाओं को सरोवर पर ले जाकर विसर्जन करेंगे।
फतहनगर - सनवाड