Home>>फतहनगर - सनवाड>>कल होगा सिद्ध हनुमान मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश आरोहण
फतहनगर - सनवाड

कल होगा सिद्ध हनुमान मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश आरोहण

फतहनगर। कृषि उपज मण्डी प्रांगण से सटे सिद्ध हनुमान मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश एवं ध्वजा आरोहण शुक्रवार को सुबह सवा ग्यारह बजे होगा।
इस कार्यक्रम के तहत 26 जनवरी से यज्ञशाला में विविध धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं।
कलश आरोहण के एक दिन पूर्व गुरूवार को प्रमुख संतों के सानिध्य में स्वर्ण कलश एवं ध्वजा का विभिन्न औषधियों, पवित्र तीर्थों के जल आदि से अभिषेक किया गया तथा शाम को कलश का शय्याधिवास किया गया।
प्रातः 8 बजे पूजन अर्चन के बाद हवन प्रारंभ हुआ। आज उत्तर काण्ड की चैपाइयों पर राम रामाय नमः के सम्पुट के साथ यजमानों द्वारा आहुतियां दी गई। यज्ञाचार्य पं. नरेंद्र शास्त्री के आचार्यत्व में भव्य आरती के साथ शाम 7 बजे तक चला। आज यज्ञ विराम के बाद सभी द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा करते हुए गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
आशीर्वाद प्रदान करने के लिए गुरुदेव की कृपा से नित्य संतो का आगमन हो रहा है। आयोजन में आज महंत हनुमानदास, महामंडलेश्वर श्री हरिओमदास महाराज, महन्त अनुरागदास महाराज वृन्दावन मथुरा एवं पुज्य बालकदास महाराज का आशीर्वाद प्रदान करने हेतु आगमन होने पर जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया गया। श्री बालाजी महाराज का पुष्प मालाओं के साथ भव्य रजत श्रृंगार किया गया। शाम को 108 कमल पुष्प से हनुमानजी का अर्चन किया गया एवं श्रीयंत्र के साथ सहस्त्रार्चन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!