https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। गवारडी स्थित ओमकारेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव के 8 दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार को भागवत कथा के अंतिम दिन चितौड़गढ़ सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी ने शिरकत की जिनका आयोजकों ने स्वागत किया।
अखिल भारतीय मेनारिया ब्राम्हण समाज के कोषाध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया व शिव मंदिर विकास समिति द्वारा उपरना व शाॅल ओढ़ा कर एवं शिव प्रतिमा भेट कर बहुमान किया गया। अपर्णा नागदा के मुखरविन्द से भागवत कथा के अंतिम दिन दरीबा,आँजणा,चराना,धनेरिया, लड़पचा,साँसेरा, काबरा, कोटडी सहित आसपास के गाँवो से सेकड़ो की सख्या में महिला पुरुष भागवत कथा सुनने को आए। रात्रि में माणकचन्द मेनारिया के श्रीमुख से नानी बाई का मायरा हुआ। आज पं ओम जोशी के नेतृत्व में महारुद्र पूजन एवं हवन किया गया। मंगलवार प्रातः 10 बजे ओम जोशी के सानिध्य में शिव यज्ञ की पूर्णाहुति एवं सवा दस बजे भव्य महाप्रसादी का आयोजन होगा।