उदयपुर। जिले के 11 ब्लॉक में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में आगामी 22 फरवरी को कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
एडीपीसी वीरेंद्र सिंह यादव के अनुसार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशों की पालना में यह कार्यक्रम जिले के गिर्वा, भींडर, झाड़ोल, कोटड़ा, मावली,सराड़ा,सेमारी, सलूम्बर,खेरवाड़ा, गोगुन्दा तथा सायरा ब्लॉक में स्थित समस्त केजीबीवी में आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान प्रातः 11 बजे समस्त केजीबीवी में पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी जिसमें कस्तूरबा गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व से समस्त छात्राओं को रूबरू करवाया जाएगा।