फतहनगर। वर्तमान परिस्थतियों को देखते हुए जब संपूर्ण देश करोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है, हर एक व्यक्ति को घर पर रहने की सलाह दी गई है। जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात सामाजिक दूरी बनाई जा सके एवं कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
सोशल डिस्टेंसिंग तथा व्यक्तियों के घरों में रहने के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए
मेडिकेयर डाईगनोस्टिक सेंटर, फतहनगर में निःशुल्क घर से सैंपल लेने की सुविधा की शुरुआत की है।
इस सुविधा में मेडिकेयर द्वारा मरीजों कि सभी प्रकार की जांचो हेतु विशेष व सेनेटाइज्ड तरीके से सैंपल लेने व ऑनलाइन रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी।
इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>कहीं मत जाइए, घर बैठे खून की जांच कराइए, मेडिकेयर ने शुरू की घर बैठे जांच सुविधा
फतहनगर - सनवाड