फतहनगर(प्रातःकाल संवाददाता)। नगर कांग्रेस कमेटी फतहनगर- सनवाड द्वारा कोरोना महामारी के चलते चैथा किट सेट 100 राशन किट का आज नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा के जरिए प्रशासन को सौंपा गया। अभी तक 408 किट जिसमे आटा, तेल ,गरम मसाला,नमक, दाल आदि सामग्री है,प्रशासन को सुपुर्द किए जा चुके हैं। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष थावरचंद बापना, कैलाशचन्द्र अग्रवाल, पूर्व प्रधान बाबूलाल खटीक, लक्ष्मीलाल खेरोदिया, कैलाश भंडारी, पार्षद दुर्गाशंकर बंजारा,राधेश्याम कुमावत, महासचिव गोरधन पहाड़िया, रामेश्वर खटीक,बल्लू प्रजापत,लोकेश खटीक, पीयूष खटीक सहित अन्य वरिष्ठ जन मौजूद रहे।