फतहनगर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्य्क्ष राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विविध आयोजन कर जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर श्री कृष्ण महावीर गोशाला में लापसी एवं रचका गो सेवार्थ डाला गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रधान पुष्करलाल डांगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मावली रौनक गर्ग, नगर अध्य्क्ष थावरचंद बापना,पूर्व पालिका अध्यक्ष परसराम सोनी,वरदीशंकर बुनकर,गोशाला कमेटी अध्य्क्ष कैलाश अग्रवाल, शांतिलाल चंडालिया, इब्राहिम मंसूरी, पार्षद सुनील मुंदड़ा, नारायण मोर, विनोद यादव,रतन खटीक, शिव शर्मा, नंदनी, संजय मीणा, मनीष पालीवाल, नरेश जाट, पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेष पालीवाल, राजकुमार खंडेलवाल, प्रकाश सैन, भेरूपुरी गोस्वामी,राधेश्याम कुमावत, गोरधन खटीक, धर्मेश चपलोत , हेमंत गोयल, रतन मीणा,किशन गुर्जर, रामेश्वर खटीक, मोतीलाल पालीवाल, भंवर जीनगर, अरुण यादव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितेश पुरी गोस्वामी, राहुल खटीक, शिवम कृष्णावत, नितेश पहाड़िया,भावेश गुर्जर, मोनू राठौड़ आदि उपस्थित थे।