फतहनगर। कांग्रेस पार्टी राम मंदिर निर्माण और देश के किसानो की विरोधी पार्टी है। यह टिप्पणी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी.पी.जोशी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के चित्तौडगढ दौरे में दिए बयानों पर कहीं।
सांसद जोशी ने कहा कि कांग्रेस के जिम्मेदार प्रतिनिधि नये कृषि बिल को किसान विरोधी बता रहे है जबकि देश के अधिकांश राज्यों के किसानों ने इस का स्वागत किया है ।
सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे किए किसान हितैषी निर्णय के कारण सब उनके साथ खड़े है। सासंद जोशी ने कहा कि पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 70 सालों मे किसानों के हित में लिए निर्णय देश को बताये फिर नये बिल पर बात करे।। कांग्रेस शासन में यूरिया की कालाबाजारी की काफी है कांग्रेस के झूठे किसान हितैषी होने के सबूत के लिए। सांसद जोशी ने कहा की पहले तो कांग्रेस राजस्थान में अपने वादे 10 दिन में संपूर्ण कर्ज माफी और पांच साल तक बिजली की दरों में वृद्धि नहीं करने का जो वादा किया उस पर जवाब दे ,फिर किसान हित की बात करे।
सांसद जोशी ने राम मंदिर निर्माण पर प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के बयान को करोड़ो लोगो की आस्था का अपमान करने वाला बताते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण में देश के प्रत्येक परिवार का योगदान हो इसके लिए उस परिवार के आंशिक योगदान से लेकर सक्षम परिवार के क्षमतानुसार योगदान के लिए राम भक्त सबसे आग्रह कर रहे है। देश का उद्योगपति भी देश की आस्था के साथ है और आगे होकर अपनी क्षमतानुसारयोगदान दे रहा है । सांसद जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने तो हमेशा भगवान राम के काम में अड़चने पैदा की है । वर्षो तक न्यायालय में मामले के निर्णय के लिए सरकार की और से कोई प्रयास नही किये और लंबित रखा। केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब हलफनामा दिया कि भगवान राम थे ही नही यह तो काल्पनिक पात्र थे । राम सेतु पर भी कांग्रेस ने हमेशा सवाल खडे किए। राम मंदिर निर्माण पर कांगेस के विचार देश का अपमान करने वाले है।