
फतहनगर। कां्रगेस की फतहनगर मण्डल की संगठनात्मक बैठक सनवाड़ के रंगोली भवन में आयोजित की गई जिसमें वक्ताओं ने कांग्रेस की रीति नीति पर प्रकाश डालते हुए पार्टी के प्रति समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया। फतहनगर मण्डल में शामिल फतहनगर,सनवाड, चंगेडी व मोरठ के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक के मुख्य अतिथि मावली विधानसभा क्षेत्र के संगठन प्रभारी अमित सैनी थे। बैठक में मावली प्रधान नरेंद्र कुमार चंडालिया, पूर्व प्रधान बाबूलाल खटीक, मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोखरु,देहात युवा जिला अध्यक्ष रौनक गर्ग, देहात जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवि खटीक, फतहनगर मंडल अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, नगर अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोकल भील,वरदीशंकर बुनकर,पार्षद सुनील मुंदड़ा, नरेश जाट, हमीदा बानो,शिवलाल शर्मा, रतन खटीक, विनोद यादव, संगठन महासचिव राजेश त्रिपाठी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवतसिंह राठौड़,ब्लाॅक महासचिव भगवानलाल जाट, देवीलाल जाट, गोवर्धन खटीक, बंशीलाल कुमावत, निर्मल पाराशर, मनोहर लाल गुर्जर, रतनलाल कुमावत, देवीलाल तेली, सत्यनारायण त्रिपाठी, रामलाल भील, तुलसीराम, लोगर भील, रतनलाल भील, शंकर तेली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।