फतहनगर। आज दोपहर में भटेवर ओर मेनार के बीच भारत पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर कार एवं बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक एवं महिला दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार भी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। भिड़ंत होते ही जोरदार आवाज हुई तथा लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बाइक सवार युवक एवं युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने से लोगों को किसी प्रकार की सहायता करने का मौका भी नहीं मिला।