https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। रविवार की शाम सनवाड़ से आगे टोल नाके के समीप एक कार की बाइक से भिड़न्त हो गई जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक गोविंदसिंह खेतीखेड़ा की ओर से रीको सनवाड़ मजदूरी पर आ रहा था कि सनवाड़ की ओर से आ रही कार से उसकी भिड़न्त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में सवार एक व्यक्ति भी इससे घायल हो गया। कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर आए लोगों ने घायलों को सनवाड़ अस्पताल पहुंचाया जहां बाइक सवार युवक गोविंदसिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि कार सवार घायल को उपचार के बाद रवाना कर दिया गया। हादसे में युवक की मौत के बाद अस्पताल में युवक के परिजनों एवं गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए रास्ता भी अवरूद्ध हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी को रास्ते से हटवाया।