फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ पालिका के लिए मतगणना में कुछ ही घंटे शेष रहते उम्मीद्वारों की धड़कने तेज हो गई है। मतदान के बाद भाजपा व कांग्रेस की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं। उम्मीद्वार मतदान के बाद आंकड़ो में उलझे हैं। इस बार कई दिग्गज अपना भाग्य आजमा रहे हैं। हालांकि दिग्गजों के सामने अधिक चुनौती नहीं है। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी के सामने कांग्रेस नगर अध्यक्ष थावरचंद बापना है जिन्होने इस सीट पर मुकाबला रोमांचक बना दिया है। इसी तरह से पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती हमीदा बानू मंसुरी के लिए कुछ भी हो सकता है। श्रीमती हमीदा बानू के सामने भाजपा की मंजूबाई पालीवाल है। यहां जातीय समीकरण ही हार जीत तय करने वाला है। इस सीट पर हार जीत का अंतर मामूली ही रहने की संभावना हैं। कुछ सीटें ऐसी है जहां कांग्रेस के लिए आसानी है वहीं कुछ सीटों पर भाजपा उम्मीद्वार भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। सही स्थिति तो मतगणना के बाद ही सामने आएगी लेकिन लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।