फतहनगर। किसान आंदोलन के तहत भारत बंद का फतहनगर में कहीं भी असर देखने को नहीं मिला। यहां सुबह ही आम दिनों की भांति ही बाजार खुले तथा काम काज हुआ। कहीं भी बाजार को बंद करवाने के नजारे देखने को नहीं मिले। सुबह जरूर व्यापारी दुकाने खोलने को लेकर असमंजस में थे लेकिन धीरे-धीरे सभी बाजार खुल गए। सामान्य दिनों की भांति ही लोग बाजार में आए तथा खरीददारी की। गांवों से खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों ने भी बंद की जानकारी लेकर ही फतहनगर आना मुनासिब समझा।
फतहनगर - सनवाड