फतहनगर। प्रधानमंत्री मोदी ने आज किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित की तथा शिमला में जनसभा को सम्बोंधित किया जिसका लाइव प्रसारण खेमपुर में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा देहात की बैठक में किया गया।
खेमपुर में भेरुजी बावजी के स्थानक पर आयोजित की गई इस बैठक में वक्ताओं ने किसानों को गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में बताया। बैठक में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान,सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी प्रमोद सामर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूर्व मावली विधायक दलीचंद डांगी, उदयपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व डेयरी चेयरमेन गीता पटेल, फतहनगर-सनवाड़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुनील डांगी, अशोक मोर, महेंद्र सिंह, जिला महामंत्री मोहनलाल जाट, उपाध्यक्ष गणेशलाल कुमावत,खेमपुर सरपंच बाबूलाल गाडरी, गोपाल गुर्जर, नरेश जोशी, बालुदास वैष्णव, दिलीप,शिवलाल, रूपलाल,रूपलाल सुथार, मांगीलाल पालीवाल, सुरेश, भंवरलाल, रामलाल गाडरी, नानालाल गुर्जर, चमनलाल, शंकर,लालू,प्यारचंद जाट, मांगीलाल गुर्जर,हेमराज,किशन सिंह तंवर, गंगाराम, धर्मराज गुर्जर,मदनलाल सेन, राजू, शंकर,रमेश कुमावत तथा अन्य ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थे।
मावली