फतहनगर। सोमवार को कृषि उपज मण्डी समिति परिसर में उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर, संजीव पण्ड्या, संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग, उदयपुर, मदनलाल गुर्जर सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, उदयपुर (अनाज) एवं पंकज पारख, सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, फतहनगर के द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति, फतहनगर में वृक्षारोपण किया गया। उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर द्वारा राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत सहायता समिति की बैठक आयोजित कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। यह जानकारी मण्डी समिति के सचिव पंकज पारख ने दी।