फतहनगर। रविवार को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मावली तहसील के फतहनगर क्षेत्र में चंगेडी, ईटाली, वासनीकलां,मोरठ आदि ग्राम पंचायतो में राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन अन्तर्गत कांटेदार तारबन्दी, कषि यंत्र, पाईपलाइन, फसल प्रदर्शन आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। इन अधिकारियों में सयुंक्त निदेशक कषि विभाग माधोसिंह चंपावत, सहायक निदेशक कषि सीमा झगडावत, कृषि अधिकारी महेश कुमार आमेटा, कृषि अधिकारी नारायण सिंह, सहायक कषि अधिकारी जमनाशकर मेनारिया, कृषि पयवेक्षक राधेश्याम रेगर, टिनुलता चारन आदि उपस्थित थे।