उदयपुर, 2 फरवरी। विद्युत विभाग की ओर से 220 केवी आरएपीपी-बी लाइन के रखरखाव के लिए सुबह 8 से 5 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी ने बताया कि इस वजह से भीण्डर, वल्लभनगर, कुराबड़, कानोड़, भटेवर, मावली व लसाड़िया उपखण्ड से संबंधित कृषि उपभोक्तओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान रीको गुडली इंडस्ट्रीयल एरिया में भी बिजली बंद रहेगी।
–000–