फतहनगर। बुधवार को यहां कृषि उपज मण्डी सभागार में कृषक उपहार योजना की लॉटरी निकाली गई।
राज्य में कृषकों हेतु संचालित ’’कृषक उपहार योजना 2020-21 के तहत् इस मण्डी समिति में अपनी कृषि उपज विक्रय करने हेतु लेकर आने वाले कृषको को ई-नाम पोर्टल के माध्यम से ई-भुगतान प्राप्त करने पर निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति के माध्यम से दिनांक 1जनवरी,22 से 30जून,22 तक कुपन जारी किये गये थे। लॉटरी हेतु मण्डी प्रांगण सभागार में उपस्थित अधिकारियो, किसानो, व्यापारियो, जनप्रतिनिधियों एवं मण्डी कार्यकर्ताओ के समक्ष राज्य सरकार के द्वारा लॉटरी खोलने हेतु गठित कमेटी के सदस्य कपिल कुमार कोठारी, उपखण्ड अधिकारी, मावली संजीव पण्ड्या, संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग, उदयपुर एवं कुन्दन देवल, सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, फतहनगर के द्वारा विक्रय पर्ची एवं ई-पेमेन्ट पर जारी कूपनो की पृथक-पृथक लॉटरी खोली गयी। गेटपास की विक्रय पर्चियो पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार भूपालसागर तहसील की फलासिया पंचायत के सदीपुरा गांव निवासी हरिप्रकाश ने जीता जबकि द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार का पुरस्कार उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील के तारावट निवासी खेमराज ने एवं तीसरे पुरस्कार के तहत 10 हजार का पुरस्कार भूपालसागर तहसील के आकोला गांव निवासी शोभालाल ने जीता। ई-भुगतान की विक्रय पर्चियों पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार चितौडगढ निवासी अजय सिंह पुत्र मनोहर सिंह ने जीता जबकि,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार का पुरस्कार दरौली तह0 वल्लभनगर निवासी दिनेश कुमार कोठारी ने जीता। तीसरे पुरस्कार के रूप में 10 हजार का पुरस्कार वल्लभनगर निवासी कन्हैयालाल सालवी पुत्र घीसा लाल ने जीता। उक्त जानकारी मण्डी समिति सचिव कुन्दन देवल ने दी।