फतहनगर। मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर लाभकारी योजनाओं की मौका स्थिति देखी।
सहायक निदेशक कृषि विस्तार गिर्वा डॉ. लक्ष्मी कुंवर राठौड़ ने मावली क्षेत्र के फतहनगर सेक्टर में किसानों के चंगेड़ी,बड़गांव,ईंटाली,ढुढिया आदि क्षेत्र में सामूहिक तारबंदी, कृषि यंत्र, पाइप लाइन एवं क्षेत्र का मौका मुआयना किया। इस अवसर पर कृषि अधिकारी मिताली राठौड़,कृषि अधिकारी पर्वतदान चारण, कृषि अधिकारी गौस मोहम्मद, सहायक कृषि अधिकारी राधेश्याम रेगर,जमुना शंकर मेनारिया,सोनू जीनगर, कैलाशचंद्र अहीर, कृषक मित्र ललितसिंह, गहरीलाल जणवा, राजेश पुष्करणा आदि उपस्थित थे।