उदयपुर। केंद्रीय कारागृह उदयपुर में नाबार्ड एवं आईसीआईसीआई आरसेटी के संयुक्त तत्वावधान में जारी तीस दिवसीय कारपेंट्री और मेन्स टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित संस्थाओं को बधाई देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को दिए गये प्रशिक्षण का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कलक्टर मीणा ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों का भी अवलोकन किया और इनकी सराहना की।
समारोह में कार्यक्रमों से लाभान्वित हुए 60 प्रशिक्षणाथियों को प्रमाण पत्र और टूलकिट वितरित कर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार, नाबार्ड के डीडीएम शशिकमल शर्मा व आईसीआईसीआई आरसेटी के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित थे।
इस मौके पर आईसीआईसीआई आरसेटी व नाबार्ड द्वारा जेल प्रशासन को 11 सिलाई मशीन दी गई। इन तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में खेताराम व कैलाश पालीवाल आदि प्रशिक्षकों का योगदान रहा।
Home>>उदयपुर>>केंद्रीय कारागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन,कलक्टर बोले- अर्जित कौशल का उपयोग करें
उदयपुर