नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं । इसकी जानकारी स्वयं गडकरी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहां है कि “I have tested positive for Covid 19 today with mild symptoms. Following all the necessary protocols, I have isolated myself and I am under home quarantine. I request all those who have come in contact with me to isolate themselves and get tested. “
चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी सहित उनके शुभचिंतकों ने जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं की है ।