चित्तौड़गढ़. केंद्रीय कैबिनेट की नई दिल्ली में बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उनसे किसान, व्यापारी और आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी। यह बात सांसद सी.पी.जोशी ने कल कैबिनेट में लिए गए निर्णय के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कल कैबिनेट बैठक में किसानों को बहुत बड़ी राहत देते हुए 14 खरीब फसलों के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिषत से 83 प्रतिषत तक की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही किसान अन्य राज्य की मंडी में भी अपनी फसल बेच सकेगा। इसके अलावा सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए सूक्ष्म ऋण वितरण योजना शुरू की है। सरकार ने 50000 करोड रुपए इक्विटी निवेश का ऐलान किया है। भारत में निवेश को आकर्षित करने के लिए एंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेट्रीज का गठन किया गया है। इसके इसके साथ-साथ सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव कर अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेलों, प्याज और आलू को इसकी सामान्य स्थितियों में अधिनियम से बाहर कर दिया है। अकाल एवं आवश्यकता के समय अवश्य पर नियंत्रण रहेगा। सरकार में अल्पकालिक ऋणो की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है और भी कई जनहित के निर्णय लिए गए हैं।