https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, 18 फरवरी। अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल ने मंगलवार को जैसलमेर के कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान जैसलमेर जिले में टिड्डी दल हमले से फसलाें में हुए नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं जानकारी ली। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव आतिश चन्द्रा, दयानंद सांवत सहायक आयुक्त(डीएएमडी व एफ), सहायक सलाहकार जलदाय व स्वच्छता संतोष आर, संयुक्त सलाहकार नीति आयोग मानस चौधरी दल में शामिल थे।
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री चन्द्रा को जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले में माह नवम्बर व दिसम्बर में टिड्डी दल के हमले से हुए फसल नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 284 गांवों में 37 हजार 343 काश्तकार प्रभावित हुए है, जिनमे से 228 ग्रामों के 20 हजार 520 काश्तकारों को 33 प्रतिशत से अधिक खराबा हुआ है। उन्होंने बताया कि टिड्डी दलों द्वारा फसल खराबे से प्रभावित क्षेत्रफल 67 हजार 369 हैक्टेयर है, जिसमें से 51 हजार 718 हैक्टेयर में 33 प्रतिशत से अधिक खराबा हुआ है। उन्होंने बताया कि कुल प्रभावित 20 हजार 520 काश्तकारों में से एसएमएफ काश्तकार 6 हजार 323 एवं ओएसएमएफ काश्तकार 14 हजार 197 है।
जिला कलक्टर मेहता ने जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों की भी विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि इसके नियंत्रण के लिए टिड्डी नियंत्रण संगठन के साथ ही कृषि, जिला प्रशासन की टीमों ने पूरा सहयोग प्रदान किया। उन्होंने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानों ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया। उन्हाेंने रबी फसल 2019-20 में टिड्डी से हुए नुकसान के लिए किसानों को वितरण किए गए कृषि आदान-अनुदान की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 16 हजार 301 काश्तकारों को 32 करोड़ 38 लाख रूपये के अनुदान की राशि वितरण की जा चुकी है। उन्हाेंने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से किसानों को अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध करवाकर टिड्डी नियंत्रण का कार्य भी किया गया।
केन्द्रीय संयुक्त सचिव आतिश चन्द्रा ने बैठक में जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों एवं किसानों द्वारा किए गए कार्य की सराहना भी की। उन्होंंने यह भी सलाह दी कि भविष्य में टिड्डी नियंत्रण के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करें साथ ही किसानों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करें ताकि वे अपने स्तर पर कीटनाशक स्प्रे कर टिड्डी नियंत्रण कार्य में पूरा सहयोग प्रदान कर सकें। उन्होंने इसके लिए ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर भी टिड्डी नियंत्रण के लिए किसानों का प्रशिक्षण आयोजित करने की सलाह दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई, उपायुक्त उप निवेशन श्री देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर श्री दिनेश विश्नोई, फतेहगढ़ श्री पी.एस.गिल, उप निदेशक कृषि विस्तार श्री राधेश्याम नारवाल, टिड्डी नियंत्रण संगठन के अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
केन्द्रीय अध्ययन दल को सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर व चन्द्रेश कुमार ने पॉवरपाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जैसलमेर जिले में टिड्डी से प्रभावित क्षेत्र, फसल खराबे एवं टिड्डी नियंत्रणके लिए की गई कार्यवाही के बारे में अवगत कराया।