उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशानुसार जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देश पर तहसीलदार झाड़ोल हिम्मत सिंह लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम, ओंगना पहुंचे जहां पर तहसीलदार झाड़ोल ने होम में उपस्थित 32 बालको को मिठाई, फुलझड़ी, कॉपी,पेंसिल आदि पर शुभकामना संदेश लगा किट प्रत्येक बालक को भेंट किया। होम के बालको ने श्री नीमच माताजी की आरती सुना पुलिस सेवा में जाने का सपना बताया। तहसीलदार हिम्मत सिंह ने बालको को खूब मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी। तहसीलदार होम की व्यवस्थाओं से रूबरू हुए। वे बिना अनुदान के भी होम का श्रेष्ठ संचालन देख खुश हुए। संस्थान निदेशक पूर्बिया ने बताया कि 70 प्रतिशत बालक उनके होम में ऐसे है जिनके माता पिता की कोरोनाकाल में मृत्यु हो गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की केंद्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी द्वारा भी शुभ दीपावली का संदेश संस्थान के मेल पर भेज शुभकामना प्रेषित की गई। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।