सीकर। केन्द्रीय रेल, संचार इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गाड़ी संख्या 14022-21 सैनिक एक्सप्रेस रेल सेवा का जयपुर से दिल्ली मुख्य जंक्शन तक विस्तार कर प्रतिदिन संचालन की स्पेशल रेल सेवा को हरी झण्डी विडियों कॉन्फ्रेंसिंग से दिखाकर शुभारंभ किया गया।
सीकर रेल्वे स्टेशन से विशिष्ट अतिथि सीकर सासंद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, झुंझुनू सासंद नरेन्द्र कुमार, जिला प्रमुख गायत्री कंवर, नगर परिषद सभापति जीवण खां, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, महेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, जितेन्द्र कारंगा ने भी हरी झण्डी दिखाकर सीकर रेलवे स्टेशन से सैनिक एक्सपे्रस को रवाना किया। इस रेल सेवा से सैनिक, पढ़ने वाले छात्रों , शेखावाटी क्षेत्र के लोगों को देश की राजधानी दिल्ली में आने-जाने में सुविधा मिलेगी। सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने रेल विभाग से प्रयागराज, गोहाटी, कलकता के लिए ट्रेनों की मांग की। उन्होंने पूर्व की भांति रेवाडी से नीमकाथाना-रींगस होकर जयपुर तक ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि सीकर से जयपुर के बीच में और ट्रेन चलने के लिए मिलनी चाहिए जिससे कर्मचारी , व्यापारी एवं छात्रों को आने जाने की सुविधा मिल सके। इस दौरान उत्तर पश्चिमी रेलवे जयपुर महाप्रबंधक विजय शर्मा, रेल सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश अग्रवाल, समाज सेवी विनोद नायक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
Home>>देश प्रदेश>>केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीड़ियों कॉन्फ्रेंसिंग से जयपुर-सीकर-दिल्ली नियमित एक्सप्रेस रेल सेवा को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ
देश प्रदेश