फतहनगर । मंगलवार को घोषित केंद्र सरकार का बजट मध्यम वर्गीय व आम जन के लिए फायदेमंद साबित होगा , राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के एडवोकेट व किसान नेता भेरूलाल जाट ने कहा कि केंद्र द्वारा पेश बजट में सभी वर्गो का पुरा ध्यान रखा गया है, मध्यम वर्ग व आम जनता के सभी हितों का पुरा ध्यान रखा गया है , यह बजट आम जनता , किसान व जवान के लिए फायदेमंद साबित होगा , जाट ने इस बेहतरीन बजट के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है
फतहनगर - सनवाड