फतहनगर। सोमवार को विद्या निकेतन विद्यालय फतहनगर में विश्व योग दिवस को बड़े उत्साह, मनोयोग व कोरोना प्रोटोकाल के साथ मनाया गया। इससे पूर्व 15 जून से 21 जून तक विद्यालय स्तर पर योग सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी ने विभिन्न योग प्राणायाम आसनों का योग प्रभारी पवन कुमार टेलर के नेतृत्व में नियमित अभ्यास किया। इसी दौरान संकुल के योग प्रभारी गणेश गुर्जर व प्रांत प्रभारी प्रभात आमेटा का ऑनलाइन मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। योग दिवस के अवसर पर योग प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें योग प्रभारी पवन कुमार टेलर द्वारा विभिन्न प्राणायाम जैसे कपालभाति, अनुलोम विलोम , शीतली प्राणायाम, भ्रामरी आदि। खड़े योग, बैठे योग, पीठ के योग, पेट के बल होने वाले विभिन्न योगासन जैसे-ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन, वज्रासन, भुजंगासन ,मकरासन, पवनमुक्तासन आदि योगों का अभ्यास करवाया गया ।
अंत में स्वयं ,कुटुंब, समाज व विश्व के प्रति शांति व स्वास्थ्य के प्रचार की प्रतिबद्धता का संकल्प लेकर सभी के सुख व निरोग की कामना की गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र जीनगर ने योग के महत्व व इसे अपने जीवन में नियमित स्थान देने की बात कही।
फतहनगर - सनवाड