फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव कच्छावा आज कोरोना की जंग हार गए । पिछले दिनों संक्रमित होने के बाद उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर रखा था लेकिन आज आखिरकार उन्होंने अंतिम सांस ली। कच्छावा रायसिंहनगर जिला गंगानगर के निवासी थे जो शिक्षक समस्याओं का निस्तारण करवाने के लिए आगे रहते थे । उदयपुर संभाग के पदाधिकारी सुरेश कुमार देशबंधु मेघराज मीणा भेरूलाल मीण ओमप्रकाश मेघवाल वालजी अड गौतम जी मीणा अनिल मीणा कांतिलाल कटारा नरेंद्र लौट राज नारायण बाकोलिया मणिलाल यादव धवल डामोर सुरेश चंद्र खटीक नरेंद्र पारगी प्रेमचंद मीणा दिनेश नलवाया ज्ञान परदेसी लालचंद रेगर आदि सभी जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री द्वारा श्रद्धांजलि ऑनलाइन दी गई।