. . .
-माहेश्वरी समाज के कैलेंडर का विमोचन
उदयपुर, 30 जनवरी। कैलेंडर सिर्फ तारीख देखने के लिए ही उपयोगी नहीं होता, अपितु उसमें उपलब्ध सामाजिक जानकारियां हर व्यक्ति के लिए उपयोगी साबित होती है।
यह बात माहेश्वरी पंचायत धानमण्डी के संरक्षक द्वारकाप्रसाद सोमानी ने रविवार को यहां धानमण्डी स्थित जानकीरायजी मंदिर में माहेश्वरी समाज के कैलेंडर विमोचन के दौरान कही। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस कैलेंडर में विक्रम संवत की तिथियों सहित आपातकालीन नंबर तो शामिल हैं ही, साथ ही माहेश्वरी सेवा समिति धानमण्डी पंचायत के सभी सदस्यों की जानकारी भी शामिल की गई है। यह जानकारी सामाजिक जुड़ाव बढ़ाने का माध्यम सिद्ध होगी।
माहेश्वरी पंचायत शहर के अध्यक्ष जानकीलाल मूंदड़ा ने भी कैलेंडर को उपयोगी बताते हुए कहा कि इसमें मेवाड़ के विभिन्न तीर्थों के दर्शन का समय सभी समाजजनों के लिए उपयोगी होगा।
धानमण्डी पंचायत के अध्यक्ष राधेश्याम तोषनीवाल ने कहा कि यह कैलेंडर पहला प्रयास है। अब समाज की विस्तृत निर्देशिका पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कीर्तिशेष पूर्व अध्यक्ष अर्जुनलाल धुप्पड़ के समाज के लिए किए गए योगदान को याद करते हुए इस कैलेंडर को उन्हें समर्पित किया।
पंचायत के सचिव डॉ. बसंतीलाल बाहेती ने कहा कि धानमंडी पंचायत से जुड़े हर सदस्य को दो-दो कैलेंडर तथा विज्ञापनदाताओं को 20-20 कैलेंडर प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, समाज व शहर के गणमान्यजनों को भी कैलेंडर प्रेषित किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष सुरेश तोषनीवाल ने कैलेंडर के लिए सामग्री जुटाने वालों का आभार प्रेषित किया।
इस अवसर पर महेश सेवा समिति हिरणमगरी के अध्यक्ष श्यामलाल सोमानी, महेश सेवा संस्थान के सचिव बालमुकुन्द मण्डोवरा, माहेश्वरी युवा संगठन धानमण्डी के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा, महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला जागेटिया ने भी विचार व्यक्त किए। आभार सहसचिव प्रकाश चेचाणी ने व्यक्त किया।
इससे पूर्व, पंडित ख्यालीलाल आमेटा के पौरोहित्य में चारभुजानाथ के जयकारों के साथ भगवान जानकीराय के चरणों में कैलेंडर को समर्पित कर उपस्थित अतिथियों ने विमोचन किया।