फतहनगर। सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महावीर अम्बेश गुरू कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् इकाई एक एवं इकाई दो के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत रहे।
कार्यक्रम अधिकारी राकेश छीपा ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रति वर्ष 24जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 2009 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा की गई। आज ही के दिन यह दिवस मनाने का कारण है कि 24 जनवरी 1966 को इन्दिरा गॉधी ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इस वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम है रूढ़िवादी विचारो की जंजीरो को तोड़ो। हर बालिका को शिक्षा दो मुख्य धारा से जोड़ो।
मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत ने कहा कि पितृ सतात्मक समाज में बालिकाओं को समान अधिकार दिलाने और देश भर में बालिकाओं को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। समाज में बालिकाओं को भी निर्णय लेने का अधिकार मिलना चाहिए। प्राचार्य श्री ने कहा है कि बालिकाओं को सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। बालिकाएॅ जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखने का प्रण ले।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य देवेन्द्रसिंह राठौड़,अशोक कुमार , लवेश श्रीमाली,रेखा मेहता ने भी अपने विचार रखे। तृतीय वर्ष कला की छात्रा सुमन चारण ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश छीपा ने किया।