फतहनगर। शनिवार को महावीर अम्बेश गुरू कॉलेज के तृतीय वर्ष विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत के निर्देशन में औद्योगिक भ्रमण हेतु यूएस अमीनो प्रा. लि. लदाना, फतहनगर ले जाया गया। जहॉ उन्हें विभिन्न विभागो जैसे आरएनडी,क्यूसी, रसायनों के बारे में प्रबन्धक आशीष पाण्डेय, संजय शुक्ला तथा माया डांगी ने अवलोकन कराया। यह भ्रमण व्याख्याता कैलाशचन्द्र सेन, ललितसिंह राव, मानसी मण्डोवरा, शारीरिक शिक्षक रामलाल गाडरी तथा रमेश वैरागी के सहयोग से पूर्ण हुआ।