फतहनगर। श्रमण संघीय महामंत्री शेरे मेवाड पूज्य गुरुदेव श्री सौभाग्य मुनि जी महाराज साहब, मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण भोले बाबा श्री मदन मुनि जी महाराज साहब के आज्ञानुर्वति पूज्य गुरुदेव उप प्रवर्तक श्री कोमल मुनि जी म सा, श्री धीरजमुनि जी म सा,श्री रमेश मुनि जी म सा आदि ठाणा 3 आज सुुबह सालोर से विहार कर पांखड गांव में प्रवेश किया। संत स्थानक भवन में विराज रहे हैं। संत फतहनगर की ओर विहार पर हैं। आज की विहार सेवा मे भगवतीलाल, महावीर,कुन्दन, दिलीप कुमठ, शंकरलाल सियाल, रोनक,रिकुं,सिवानी, पुजा, पाखंड से प्रहलाद सिंघवी, भेरूलाल, दिनेश, सुरेश,चेतन,नवयुवक मंडल के सभी सदस्यो ने सेवा दी।
फतहनगर - सनवाड